कोलकाता : 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान में झामुमो की ओर से आयोजित ‘न्याय उलगुलान रैली’ में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. सूत्रों के मुताबिक, कल्पना सोरेन ने कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन किया था और उन्हें रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी फिलहाल लोकसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं, इसलिए उनके रैली में शामिल होने की संभावना नहीं है.
हालांकि, पार्टी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए वो अपने प्रतिनिधियों को भेजेंगी. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, भगवंत मान सिंह, उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य ने इस रैली में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दे दी है. हालांकि रैली का विषय हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी होगा, लेकिन आज से ही राज्य में I.N.D.I.A. गठबंधन का संयुक्त चुनाव अभियान शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें : 15 अप्रैल से एचइसी मुख्यालय का घेराव, बोनस व टेंडर में हो रही देरी को लेकर श्रमिकों में आक्रोश