कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को पार्टी से निकाल दिया है. शेख शाहजहां को टीएमसी ने 6 वर्षं के लिए सस्पेन्ड किया है. इस बात की जानकारी टीएमसी से राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने प्रेस वार्ता लार दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि शेख शाहजहां को टीएमसी से 6 साल के लिए सस्पेंड करने का फैसला लिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि दो तरह की पार्टी होती है. एक पार्टी सिर्फ बोलती है और हम करते हैं. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम मांग करते हैं कि बीजेपी भी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, बृजभूषण शरण सिंह और अजय मिश्रा टेनी को पार्टी से बाहर निकालें.
इससे पहले पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद ममता सरकार ने मामले की जांच का जिम्मा पश्चिम बंगाल सीआईडी को सौंपा है. इधर शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद भाजपा आड़े हाथ लिया. इस गिरफ्तारी को पूर्व नियोजित करार दिया. कहा कि शेख पश्चिम बंगाल पुलिस की ‘सुरक्षित अभिरक्षा’ में था. वहीं पुलिस ने बताया कि शेख को गुरुवार को तड़के गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि शेख उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखान में एक घर में छिपा हुआ था और वहीं से उसे गिरफ्तार किया गया. वहीं शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय महिलाएं जश्न मनाया. शाहजहां 55 दिन से फरार चल रहा था. संदेशखाली की महिलाओं ने उस पर यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें: डॉली चायवाले की दुकान पहुंचे बिल गेट्स, कहा- भारत में आप हर जगह इनोवेशन देख सकते हैं
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.