देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित त्रिकुट पहाड़ पर रोपवे हादसा के बाद रेस्क्यू का काम जारी है। सेना के कमांडो ने हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर अब तक 32 लोगो को कैबिन से बाहर सुरक्षित निकाल चुकी है। फिललाल हेलीकॉप्टर से सेना की तरफ से राहत कार्य जारी है। अभी भी कुछ लोग कैबिन में फंसे हुए है।
इससे पूर्व एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू की कोशिश की जा रही थी, लेकिन ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से रेस्क्यू हो नहीं पा रहा था। लोग हवा में ही लटके हुए थे।