देवघरः त्रिकुट रोपवे हादसा के बाद रेस्क्यू का काम जारी है. लेकिन उसमें सफलता नहीं मिल रही है. एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू की कोशिश की जा रही है, लेकिन ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से रेस्क्यू हो नहीं पा रहा है, लोग हवा में ही लटके हुए हैं.
त्रिकुट रोपवे हादसा के बाद वहां रेस्क्यू का काम जारी है. वहां फंसे 32 पर्यटकों को रेस्क्यू कर हेलीकॉप्टर से नीचे उतारने की कोशिश की जा रही है. लेकिन लोगों को नीचे लाने में सफलता नहीं मिल रही है. हवा में अभी भी 8 ट्रॉली में 32 लोग लटके हुए हैं. उन्हें फंसे हुए लगभग 18 घंटे हो चुके हैं. वहीं जिला प्रशासन ने एक महिला के मौत की पुष्टि की है.
आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि सभी पर्यटको को रेसक्यू किया जा रहा है. जल्द ही सबको सकुशल नीचे लाया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि हादसे की जांच की जाएगी. इसके लिए जिम्मेदार शख्स पर कार्रवाई की जाएगी.त्रिकुट रोपवे में फंसे लोगों तक ड्रोन की मदद से खाना पहुंचाया गया. हालांकि यह मदद केवल तीन ट्रॉली तक ही पहुंच सकी है. बांकी के 5 ट्रॉली के अधिक ऊंचाई पर होने की वजह से वहां तक ड्रोन भी नहीं पहुंच पा रहा है. वहीं सेना रेस्क्यू के लिए दूसरे विकल्प की तरफ भी देख रही है. आसपास के ग्रामीण भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं.