देवघर। त्रिकुट पर्वत पर रोपवे में सफर के दौरान फंसे हुए लोगों को एयरफोर्स के द्वारा रेस्क्यू करा कर बाहर निकालने के दौरान एक हादसा हो गया है। एयरफोर्स के द्वारा चलाये जा रहे एयरलिफ्ट के दौरान एक व्यक्ति की गिरकर मौत हो गयी। घटना के संबंध में बताया गया कि हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया जा रहा था। इसी बीच एक व्यक्ति गिर गया। जमीन पर गिरते ही व्यक्ति अचेत हो गया और कुछ देर में ही उसने दम तोड़ दिया। बता दें कि भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर इस बचाव कार्य में जुटे हैं।