धनबाद: मंगलवार को धनबाद प्रेस क्लब में महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर उन्हे श्रद्धांजलि देते हुए नम आंखों से याद किया गया. वहीं क्लब के सदस्यों ने कहा कि आज पूरे भारतवर्ष में गांधी जी के त्याग और बलिदान को याद किया जा रहा है. किस तरह उन्होंने सत्य की राह पर चलकर भारत को एकजुट करने का काम किया है. जिससे सभी लोग एक साथ आजादी की लड़ाई में आगे आ सके. महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा को लेकर आगे बढ़े. उन्होंने कभी भी हिंसा का रास्ता नहीं अपनाया. वह जीवन भर सच्चाई के रास्ते पर चलने की वकालत करते थे. क्लब के सदस्यों ने कहा कि वह एक साधारण जीवन जीने वाले महापुरुष व महात्मा थे. वही इस मौके पर डीवाई पाटिल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने भी अपनी प्रस्तुति दी.
ये भी पढ़ें: ड्राइवर को बस चलाते हुए आया हार्ट अटैक, फिर भी 60 से अधिक यात्रियों की बचाई जान
ये भी पढ़ें: 21 मोबाइल फोन और 65 सिम कार्ड के साथ चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, वीडियो कॉल कर लेते थे झांसे में
ये भी पढ़ें: साइफर केस में इमरान खान को 10 साल की सजा, पूर्व विदेश मंत्री भी आए चपेट में