धनबाद: गुरुवार को सिंदरी एफसीआई के पूर्व महाप्रबंधक व समाजसेवी चित्रांश रविकांत प्रसाद के तृतीय पूण्य तिथि के अवसर पर संगत पंगत ट्रस्ट, एबीकेएम और श्री चित्रगुप्त महापरिवार, सिंदरी के तरफ से संबलपूर, सहयोगीनगर स्थित ओल्ड एज होम में उनके फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई और सभी के बीच भोजन एवं अंगवस्त्र का वितरण किया गया. स्व. रविकांत स्मृति मंच के संयोजक चित्रांश अंजनी श्रीवास्तव और उपस्थित सभी चित्रांशों ने इनके द्वारा किए गए कार्य पर प्रकाश डाला.
इस आयोजन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष चित्रांश रवि भूषण श्रीवास्तव, डाक्टर सरोज सिन्हा, उपेंद्र वर्मा, कुंदन वर्मा, संजय बख्शी, अभिषेक गुंजन, प्रमोद लाला, राकेश कुमार सिन्हा, समरेंद्र सोहन, मदन मोहन श्रीवास्तव, प्रकाश श्रीवास्तव, रुपेश श्रीवास्तव, बी एन लाला, कुमार सौरभ, हर्षित श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव आदि लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी, ओल्ड एज होम सह लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम के सक्रिय सदस्य कुमार मधुरेन्द्र सिंह एवं ओंकार मिश्रा ने चित्रांश परिवार और संगत पंगत ट्रस्ट को आयोजन करने हेतु धन्यवाद दिया एवं पुनः आश्रम परिवार में सहयोग की आशा रखी.