नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को मानगढ़ धाम में जाकर धूणी के दर्शन किए और शहीदों को नमन किया. उन्होंने आबूरोड़ से मानगढ़ धाम पहुंचकर गोविंद गुरु की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे और उन्होंने भी गोविंद गुरु की समाधि पर श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति मुर्मु ने मानगढ़ धूणी के दर्शन कर शहीदों को याद किया और इस दौरान गोविंद गुरु के आध्यात्मिक विचारों, संप सभा तथा मानगढ़ धाम के ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन किया। इसके बाद, उन्होंने आदि गौरव सम्मान समारोह में भाग लिया, जहां उन्होंने शहीदों के बलिदान को श्रद्धांजलि दी.