रांची : सरना धर्म कोड की मांग को लेकर आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. यह आह्वान आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू के द्वारा किया गया है. सेंगेल अभियान के केंद्रीय संयोजक विमो मुर्मू ने बताया कि पूरे कोल्हान समेत दूसरे राज्यों में भारत बंद की व्यापक तैयारी है. कोल्हान के कई जगहों पर पार्टी के कार्यकर्त्ता चक्का जाम करने उतरेंगे.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही भारत बंद का आह्वान किया गया था. बंदी के दौरान नक्सलियों ने चाईबासा में रेलवे पटरी को बम विस्फोट कर उड़ा दिया था. इस कारण उस रेलवे रूट पर कई ट्रेनें घंटों खड़ी रहीं थीं, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. साथ ही उस रूट की कई ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा था.