Ranchi : सिरमटोली सरना स्थल के सामने बनाए गए रैम्प को लेकर आदिवासी संगठनों ने हरमू रोड से लेकर विधानसभा तक मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अपने हाथों में पोस्टर लिए उन्होनें सरकार से सिरमटोली सरना स्थल के सामने रैम्प बनाए जाने पर रोक लगाने की मांग की. आदिवासी संगठन के लोगों ने कहा कि सिरमटोली सरना स्थल आदिवासियों का पवित्र स्थान है. यहां हर साल लाखों लोग सरहुल शोभायात्रा में शामिल होते हैं. लेकिन सरना स्थल के ठीक सामने राजेन्द्र चौक से सिरमटोली तक फ्लाईओवर बनाई गई है और सिरमटोली सरना स्थल के सामने वाहनों के आने-जाने के लिए रैम्प तैयार किया जा रहा है.
आदिवासी मुलवासी मंच के अध्यक्ष सूरज टोप्पो ने कहा कि सिरमटोली सरना स्थल के सामने बन रही रैम्प को हटाने की मांग हम पिछले दो महीने से कर रहे हैं. लेकिन सरकार आदिवासियों की बात नहीं सुन रही है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के धार्मिक स्थल के सामने से रैम्प को हटाने के बजाय ओवरब्रिज को आगे बढ़ा दिया जाए, ताकि आदिवासियों की सरहुल शोभायात्रा में कोई परेशानी न हो. वहीं इस मौके पर बबलु मुंडा, सुरज टोप्पो, अमित मुंडा, मोहन तिर्की, विजय कुमार उरांव समेत आदिवासी संगठन के साथ सैकड़ों लोग शामिल थे.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 07 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read :दोस्त की शादी में जा रहे तीन दोस्तों की एक साथ उठी अर्थी
Also Read :Breaking : बरियातू रोड में व्यक्ति को मारी गो’ली, मेडिका में इलाजरत
Also Read :होलाष्टक आज से प्रारंभ, जानें इस दौरान क्या करें
Also Read :पटना में गुरु रविशंकर का भव्य सत्संग, 1000 साल पुराना शिवलिंग होगा आकर्षण का केंद्र
Also Read :अंतिम समय में अगर बदल जाये प्लेटफॉर्म, तो ना हो परेशान, रेलवे ने बदल दिया ये नियम
Also Read :झारखंड में सर्दी ने पकड़ी रफ्तार, हिमालय में बर्फबारी का असर बढ़ा
Also Read :भारत को मिला महिला कबड्डी विश्व कप 2025 की मेजबानी का गौरव