Ranchi : सरना स्थल के पास से रैंप हटाने की मांग को लेकर आदिवासी संगठनों ने आज यानी शनिवार को धरना प्रदर्शन किया। आदिवासी समन्वय समिति की देखरेख में राजभवन के पास धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं, गवर्नर संतोष गंगवार के नाम पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के जरिये कहा गया है कि मेकन से सिरमटोली चौक तक बन रहे फ्लाईओवर के रैंप को आदिवासियों के आस्था का केंद्र केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली के पास उतारा जा रहा है। इसके चलते सरहुल जुलूस में मात्र 25 प्रतिशत लोग ही सरनास्थल तक पहुंच पाए। साथ ही कहा गया कि यदि सरना स्थल के समीप से रैंप नहीं हटाया गया तो किसी भी साल दुर्घटना हो सकती है। इसलिए इस संबंध में राज्यपाल आदिवासी समुदाय की धार्मिक भावनाओं की कद्र करते हुए राज्य सरकार को रैम्प हटाने का निर्देश दें।
वहीं समिति के अन्य मांगों में मरंगबुरू पारसनाथ पहाड़ संथाल आदिवासियों को वापस करने, कांके के हेठ बालू में एक अप्रैल पूजा पाठ के दौरान महिलाओं और ग्रामीणों के साथ मारपीट की घटना के अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तार करने और नामकुम में आदिवासियों की जमीन पर चल रहे अवैध में आदिवासियों के साथ हुई मारपीट की घटना के दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करना शामिल है।
Also Read : गर्मी में ताजगी का तोहफा है ये फल, जानिए इसके अनगिनत फायदे
Also Read : खजूर है सुपरफूड, बीज में भी है गजब के फायदे… जानें
Also Read : जामताड़ा में फिर से एक्टिव किए गए टाइगर मोबाइल, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Also Read : फिर से बढ़ सकती है अपूर्वा मखीजा और रणवीर अलाहाबादिया की मुसीबत, क्या है ये नया मोड़… जानिए
Also Read : “एम्बुलेंस सेवा ठप, शिक्षा व्यवस्था भाड़े पर” : बाबूलाल मरांडी
Also Read :TSPC के 6 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और भारी मात्रा में गोलियां जब्त