Giridih : पारसनाथ पर्वत, जिसे जैन समुदाय ‘सम्मेद शिखर’ के नाम से जानता है, पर एक बार फिर अलग आदिवासी संगठनों ने पर्वत पर अतिक्रमण किये जाने के खिलाफ बुधवार काे जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में हजारों कि संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग महिला – पुरुष पारम्परिक तीर -धनुष, ढोल नगाड़ो के साथ शामिल हुए । बता दें कि यह प्रदर्शनकारी झारखंड के कई जिलों से आए थे। इनके हाथों में मारंग बुरु जुग जाहेर हमारा है। इसे खाली करों। जैसे स्लोगन लिखे पोस्टर थे जिसे लेकर वह लगातार प्रदर्शन करते रहे।
इस दाैरान आदिवासी समाज के पुजारियों के साथ कई लोगों ने पूजा अर्चना की और मांदर के थाप पर मधुवन बाजार का भ्रमण करते हुए प्रदर्शन किया और जैन समाज को अतिक्रमण पर रोक लगाने का अल्टीमेटम दिया। मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पारसनाथ पहाड़ पर संताल समाज के प्राचीन मारंग बुरू जुग जाहेर थान पूजन स्थल हैं। आदिवासी समाज के इस पूजा स्थल पर अतिक्रमण वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके साथ ही रामगढ़ से आए प्रदीप सोरेन ने कहा कि पहाड़ के स्वरुप को जैन समाज ने बदल दिया हैं और इसका अतिक्रमण हो रहा है। इसे रोका जाना चाहिये।
Also Read : स्कॉर्पियो और ट्रक की भीषण टक्कर में BJP नेता के बेटे समेत तीन की गई जान
Also Read : जब बिहार में मोदी सरकार बनेगी, तब हम असली होली मनाएंगे : चिराग पासवान
Also Read : सफेद स्कॉर्पियो में घूम रहे दो शातिर गुंडों को पुलिस ने दबोचा, हथियार जब्त
Also Read : अमन साहू के पिता ने बॉडी लाने से किया इंकार, कहा-पुलिस को जो करना था कर लिया अब बॉडी भी पहुंचा दें
Also Read : महज चंद मिनटों में ही चमका देती है ट्रेनों को…
Also Read : पति ने पत्नी को उतारा मौ’त के घाट…वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Also Read : मैया सम्मान योजना के 7500 रुपये बने महिला के मौत का कारण…