Joharlive Desk

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रविवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक महीने के अंदर आज तीसरी बार दिल्ली में भूकंप के झटके आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 दर्ज की गई। भूकंप के केंद्र की गहराई केवल 2.9 किलोमीटर मापी गई है।

इससे पहले 12 और 13 अप्रैल को लगातार दो दिन दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। पहला झटका 12 अप्रैल को 3.5 तीव्रता की गति से आया था और दूसरा झटका पांच किलोमीटर की गहराई में 2.7 तीव्रता के साथ आया था। पिछली बार भूकंप का केंद्र दिल्ली था। 

यहां पर बता दें कि भूकंप के लिहाज से दिल्ली-एनसीआर बेहद संवेदनशील है। दरअसल, मैक्रो सेस्मिक जोनिंग मैपिंग के लिहाज से भारत को कुल 5 जोन में बांटा गया है, जिनमें दिल्ली जोन 4 में है और यह खतरनाक माना जाता है। कुल 5 जोन में से जोन 2 को सबसे कम संवेदनशील की श्रेणी में माना जाता है, जबकि जोन-5 ऐसा क्षेत्र है, जहां पर सबसे ज्यादा भूकंप आने की आशंका रहती है।

Share.
Exit mobile version