जामताड़ा : बुधवार को वन प्रमंडल कार्यालय, जामताड़ा के साैजन्य से साइकिल जागरूकता रैली एवं पर्वत विहार पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वन प्रमंडल कार्यालय से साइकिल रैली को रवाना किया गया, जो मत्स्य कार्यालय, पाकडीह, सुभाष चौक, टावर चौक, इंदिरा चौक, जामताड़ा कॉलेज, अंबेडकर चौक, जामताड़ा बाजार, दुमका रोड, रानी सती मंदिर होते हुए पर्वत विहार में संपन्न हुआ. पर्वत विहार पार्क में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी बनकर अजिंक्य देवीदास ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि पर्यावरण दिवस हमें पेड़ पौधों और प्रकृति के साथ मिलकर चलने का संदेश देता है. प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाकर उन्हें पेड़ बनाने का संकल्प लेना चाहिए. यह पेड़ हमारे लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का काम करते हैं. पेयजल के स्रोत को भी हमें सुरक्षित रखना है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है. पेड़ पौधों के अधिक कटाई, बड़े बड़े उद्योग धंधे, जनसंख्या वृद्धि, अत्यधिक शहरीकरण, भूमिगत संसाधनों का दोहन जैसे कई कारक हैं, जिनसे हमारा पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. उन्होंने एकजुटता एवं जागरूकता के साथ पर्यावरण को सुरक्षित बनाने हेतु अपील कर अधिक से अधिक पेड़ पौधों लगाने का अपील किया. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण पर लगातार बढ़ रहे खतरे को देखते हुए हम सभी को सचेत रहने की जरूरत है. हमें वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए साफ-सफाई के साथ-साथ पौधरोपण करने की भी जरूरत है. हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके पर्यावरण को शुद्ध बनाने व स्वच्छता की दिशा में अपनी जिम्मेदारी निभाएं. उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का अपील किया. इसके स्थान पर जूट से बने या अन्य इको फ्रैंडली सामग्री से बने थैले का प्रयोग हेतु कहा. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज वनस्पति उद्यान में उपायुक्त ने पौधारोपण किया. इस दौरान पौध प्रहरी मनोहर राय ने उपायुक्त का स्वागत किया और उनके हाथों से पौधरोपण कराया. कार्यक्रम के दौरान ही उपायुक्त ने जेबीसी के शिक्षक उमेश चन्द्र मिश्र रचित पुस्तक संस्कृत मलयज का विमोचन किया. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जेबीसी प्लस टू सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को लोगों को पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया.