रामगढ़: पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ ने भारतीय सेना में पहल करते हुए एक अनोखी तकनीक मियावाकी के जरिये कम समय में घना जंगल तैयार करने का एक सफल प्रयास किया. इस तकनीक को एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एडिशनल डायरेक्टर जनरल इंफैन्ट्री द्वारा 20 फरवरी को निर्धारित जगह पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए. इन विभिन्न प्रजातियों के तकरीबन 200 पौधे लगाए गए.
इस जंगल को तैयार करने का अहम मकसद ज्यादा से ज्यादा पेड़ उगाना और प्रदूषण को कम करना है. इसमें पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के अधिकारीगण, जेसीओ और जवानों ने उत्साहपूर्वक इस अभियान को उत्सव के रूप में मनाया. यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की द्रष्टि से मील का पत्थर साबित होगा और समृद्ध तथा स्वच्छ भविष्य प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन : प्रदर्शनकारियों को HC की फटकार, कहा- शांतिपूर्ण प्रदर्शन में ट्रैक्टरों का इस्तेमाल क्यों
ये भी पढ़ें: 28 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आएंगी रांची, CUJ के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल
ये भी पढ़ें: तेल के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, स्थानीय लोगों ने पेट्रोल पंप में जमकर किया हंगामा