जामताड़ा : जिला मुख्यालय स्थित वनस्पति उद्यान में तुलसी जयंती के अवसर पर इको क्लब के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर निवर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी आचार्य डॉक्टर गोपाल कृष्ण झा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। इको क्लब के सदस्य मास्टर पीयूष के जन्मदिन के उपलक्ष पर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया साथ ही वनस्पति उद्यान में अपने बेहतर प्रयास के जरिए इस उद्यान के नाम की सार्थकता को अक्षुण्ण बनाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के सहयोग को लेकर सम्मान समारोह किया गया। इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने वाले पौध प्रहरी मनोहर राय ने इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी और पीयूष के हाथों पीपल के पेड़ का रोपन किया। बता दे कि बीते भीषण गर्मी के दौरान आग लगने से इस वनस्पति उद्यान में कई महत्वपूर्ण पौधे नष्ट हो गए थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने कार्यकाल के दौरान इन क्षतिग्रस्त पौधों की भरपाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अभी चुकी इनका स्थानांतरण क्षेत्रीय शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दुमका प्रमंडल के रूप में हो गया इसलिए इको क्लब के सदस्यों ने उन्हें सम्मानित किया। इको क्लब के प्रवक्ता उमेश मिश्रा और नारायणपुर प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रोफेसर विनोद कुमार ने शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर जिला शिक्षा पदाधिकारी का सम्मान किया। उनके अपार सहयोग के लिए इको क्लब के द्वारा उन्हें धन्यवाद दिया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि पेड़ है तो प्रकृति है और प्रकृति है तो हम हैं, इसलिए आज पर्यावरण के प्रति जागरूक होना हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है। वेदों में भी प्रकृति और पेड़ों को लेकर आदिकाल में जो विश्लेषण किया गया वह आज भी सटीक है। यदि हम वेद ग्रंथ का आदर करते हैं तो हमें उसमें लिखे बातों को अमल में लाने की जरूरत है। उन्होंने सम्मानित किए जाने पर इको क्लब के सदस्यों को धन्यवाद दिया और यहां लगाए गए महत्वपूर्ण पौधों के रखरखाव को लेकर विशेष रूप से तत्पर रहने के लिए आग्रह किया। इस मौके पर पौध प्रहरी मनोहर राय ने बताया कि इको क्लब में जुड़ने वाले सदस्यों का जब भी जन्मदिवस आता है तो हम उसके हाथों से वनस्पति उद्यान में एक पौधा लगवाते हैं । हम छात्रों को प्रेरित करते हैं कि पाश्चात्य संस्कृति को छोड़कर अपने सनातन संस्कृति के अनुसार अपना जन्म दिवस मनाएं और प्रकृति के प्रति अपने लगाव को दिखाते रहें। इस मौके पर इको क्लब के कई छात्र सदस्य उपस्थित थे.