रांची : HCG अब्दुर्रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल में मरीजों का इलाज तो किया जा रहा है. वहीं मरीजों में विश्वास भी लौटाने का काम अस्पताल कर रहा है. और यह सब हो रहा है अस्पताल के कंसल्टेंट मेडिकल ओंकोलॉजिस्ट डॉ सतीश शर्मा की देखरेख में. ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित महिला काफ़ी परेशान थी. इसके बाद महिला को एचसीजी में भर्ती किया गया. जहां डॉ सतीश ने महिला का इलाज शुरू कर दिया. शुरुआती इलाज के दौरान डॉ सतीश ने पाया कि भारत में मौजूद दवाओं का महिला पर अनुमानित प्रभाव नहीं पड़ रहा है. इसके बाद उन्होंने महिला का सटीक उपचार करने के लिए यूरोप से एक दवा मंगाई. दवा का डोज देते ही उसमें काफ़ी सुधार पाया गया. पूरे देश में यह दूसरा तथा झारखंड का पहला मामला है जहां कैंसर के इलाज के लिए विदेश से दवा मंगाई गई. महिला अब सामान्य स्थिति में है. डॉक्टरों का कहना है कि कुछ दिनों में ही महिला पूरी तरह से ठीक हो जाएगी. महिला व उसके परिजनों ने HCG अब्दुर्रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल और डॉक्टर को धन्यवाद दिया.