जमशेदपुर : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) लोगों को 11 से 22 दिसंबर तक तिरुपति और रामेश्वरम के साथ दक्षिण भारत के विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी. यह ट्रेन तिरुपति, मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, कन्या कुमारी, त्रिवेंद्रम और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का भ्रमण कराएगी. यह ट्रेन 11 दिसंबर को मालदा टाउन से धनबाद, रांची, बोकारो व राउरकेला होकर चलेगी. यात्री इन स्टेशनों से ट्रेन में चढ़ सकते हैं. आईआरसीटीसी के अनुसार टाटानगर के तीर्थ यात्री राउरकेला से भारत गौरव ट्रेन पर सवार हो सकते हैं. भारत गौरव ट्रेन की तीन श्रेणियों के कोच में 600 यात्री सवार हो सकते हैं. यात्रा के दौरान बेहतर खानपान व रहने के साथ चिकित्सीय सुविधा भी यात्रियों को आईआरसीटीसी मुहैया कराएगी.

टिकट को बांटा गया है तीन क्लास में

इस ट्रेन के लिए टिकट को तीन क्लास में बांटा गया है. इकोनॉमी, जिसमें स्लीपर क्लास से यात्रा होगी. इसके लिए 22,750 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लगेगा. स्टैंडर्ड, जिसमें थर्ड एसी क्लास में यात्रा होगी और इसका किराया 36,100 रुपये प्रति व्यक्ति होगा, जबकि कंफर्ट के लिए 39,500 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे. यह ट्रेन 22 दिसंबर को वापस होगी. बुकिंग के लिए आरआरसीटीसी टूरिज्म की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : दो बच्चे के साथ महिला ससुराल के दरवाजे में चार दिनों से दे रही धरना, पुलिस से न्याय की गुहार

Share.
Exit mobile version