रांचीः राजधानी के बूटी मोड़ के पास दर्दनाक हादसा हुआ है. जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई है. जबकि दोनों बच्चों की मां बुरी तरह से घायल है. जिसका इलाज रिम्स अस्पताल में चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार पूरा परिवार बूटी मोड़ से रांची की तरफ आ रहा था. इसी दौरान एक ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में 8 माह के एक बच्चे और 10 साल के एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भेजा. फिलहाल दोनों मासूमों की मां की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार जिन बच्चों की मौत हुई है वह लोग लेक रोड के रहने वाले हैं.