बक्सर: गणतंत्र दिवस उत्सव के बीच बिहार के बक्सर जिले से एक खबर सामने आई है. जिले के एक सरकारी स्कूल में झंडोत्तोलन के दौरान झंडे के पाइप में करंट आने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, 3 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घटना इटाढ़ी प्रखंड के नाथपुर प्राथमिक विद्यालय की है. सभी घायलों का सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
नाथपुर प्राथमिक विद्यालय में झंडा फहराने के दौरान झंडा का पाइप खड़ा कर रहे 4 बच्चे 11 हजार वोल्ट के बिजली की तार के चपेट में आ गए. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जिले के सदर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया है. राज्य सरकार के पूर्व मंत्री संतोष निराला और कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम सदर अस्पताल में पहुंचे और सभी घायल बच्चों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की.
इस दौरान कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि, स्कूल प्रबंधन और बिजली विभाग की लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है. सभी दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.वहीं, परिजनों ने बताया कि, स्कूल प्रबंधन के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों से लोहे का पाइप खड़ा कराया जा रहा था. छोटे-छोटे बच्चे पाइप को संभाल नहीं पाए और लोहे का पाइप 11000 वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आ गया. जिसमें एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. राज्य सरकार के पूर्व मंत्री संतोष निराला ने कहा कि, सभी दोषियों पर राज्य सरकार कठोर से कठोर कार्रवाई करे.