बोकारो: डीवीसी बोकारो थर्मल नुरीनगर स्थित ऐश पौंड में कार्यरत 54 मजदूरों ने छह सूत्री मांगों को लेकर डीवीसी छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य को अनिश्चितकालीन के लिए ठप कर दिया और धरना पर बैठ गए. मजदूर नेता शहादत हुसैन, उमेश राम,प्रेमचंद महतो,इकबाल अंसारी कादीर हुसैन ने बताया कि डीवीसी छाई ऐश पौंड निर्माण के आज दस वर्ष हो गए हैं. लेकिन मजदूरों का पहचान पत्र आज तक निर्गत नहीं किया गया है. दिन-रात में मजदूर से ड्यूटी आते समय कहीं प्रशासन के द्वारा चेकिंग लगाया जाता है. उस समय मजदूरों के पास प्रशासन को दिखाने के लिए कुछ नहीं रहता है. ऐसी स्थिति में मजदूरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं मजदूरों को मास्टर रौल से पेमेंट, सभी मजदूरों को ईपीएफ,प्रत्येक महीना 10 तारीख से पहले भुगतान, सभी मजदूरों को पहचान पत्र, सभी को वार्षिक बोनस, महीने में मजदूरों को 4 दिन छुट्टी सहित अन्य समस्याओं को लेकर 10 वर्षो से लगातार आवाज उठाते आ रहे हैं. लेकिन डीवीसी प्रबंधन और कंपनी मजदूरों के हक अधिकार से वंचित रखने का काम करते आ रहा हैं.
मजदूरों का शोषण कर रही कंपनी
मजदूर अपने खून पसीना एक कर डीवीसी और कंपनी के हित में काम करते है. लेकिन डीवीसी प्रबंधन और कंपनी मजदूरों का शोषण करने से नहीं चूकती. जबकि मजदूरों के संघर्ष से ही डीवीसी और कंपनी खड़ी है. डीवीसी प्रबंधन और कंपनी मिलकर मजदूरों की मांग पर पहल नहीं करती है तो मजदूर डीवीसी छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य अनिश्चितकालीन के लिए ठप रहेगा. मौके पर किशोर महतो, प्रेमचंद महतो, भागीरथ तुरी, उमेश राम, मुरारी महतो,मुबारक अंसारी, साबिर हुसैन, जावेद अंसारी, निर्मल महतो, ताज मोहम्मद, अब्दुल लतीफ,भीम यादव, दिलीप राम,अब्दुल सलाम समेत अन्य मौजूद थे.

Share.
Exit mobile version