रांची : झारखंड सरकार 3 और 4 अक्टूबर को राजधानी रांची को दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का तोहफा देने जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 3 अक्टूबर को कांके के सुकुरहुटू में तैयार ट्रांसपोर्ट नगर के फेज-1 का उद्घाटन करेंगे, जबकि 4 अक्टूबर को कांटाटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे.

उद्घाटन और शिलान्यास

मुख्यमंत्री सुकुरहुटू के आइटीबीपी कैंप के पास आयोजित समारोह में ट्रांसपोर्ट नगर के फेज-2 का भी शिलान्यास करेंगे. दोनों परियोजनाएं लगभग तैयार हैं, और उद्घाटन के बाद इन्हें आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. कांटाटोली फ्लाईओवर में कुछ रैंप का निर्माण बाद में किया जाएगा.

2500 करोड़ रुपये की परियोजनाएं

4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पथ निर्माण विभाग की लगभग 2500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इनमें शामिल हैं:

  • हरमू (सहजानंद चौक से जज कॉलोनी) फ्लाईओवर
  • बहुबाजार कनेक्टिंग फ्लाईओवर
  • धनबाद के मटकुरिया फ्लाईओवर

हरमू फ्लाईओवर का टेंडर निकाला गया है, जबकि कनेक्टिंग फ्लाईओवर का टेंडर लगभग फाइनल हो चुका है.

अन्य महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास

मुख्यमंत्री द्वारा निम्नलिखित महत्वपूर्ण सड़कों का भी शिलान्यास किया जाएगा:

  • डीएवी पुंदाग से लेकर डीएवी हेहल तक की फोरलेन सड़क
  • खेलगांव से दुर्गा सोरेन चौक तक की सड़क
  • पंडरा से कांके रोड तक की फोरलेन सड़क
  • कटहल मोड़ से अरगोड़ा तक की सड़क

इन परियोजनाओं से रांची के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलने की उम्मीद है.

Share.
Exit mobile version