रांची: राजधानी के सुकुरहुटू में बन रहे ट्रांसपोर्ट नगर के फेज टू के लिए झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (जुडको) टेंडर जारी कर दिया गया है. शर्त निर्धारित करते हुए जुडको ने टेंडर जारी किया है. फेज टू में 52.54 करोड़ रुपये की लागत से ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण होना है. ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण में कुल 113.24 करोड़ खर्च किये जायेंगे. फिलहाल पहले फेज का काम चल रहा है. इस फेज में 57.82 करोड़ खर्च किये जा रहे हैं.

क्या-क्या काम होने बाकी हैं

ट्रांसपोर्ट नगर के आर्किटेक्चर प्लानिंग एंड डिजाइनिंग, फायर फाइटिंग डिजाइन एंड ड्रॉइंग, टोपोग्राफिकल सर्वे, जियोलॉजिकल एंड हाइड्रोलॉजिकल सर्वे किया जाना है. इसके अलावा ट्रक पार्किंग क्षेत्र, पावर, वाटर सप्लाई, सेनीटेशन, सीवर नेटवर्क, इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क, सीसीटीवी सर्विलांस, स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज, रेन वाटर हारवेस्टिंग, लैंड स्केपिंग, सोलर लाइटिनिंग आदि कार्य होने हैं.

क्या सुविधाएं होंगी

ट्रांसपोर्ट नगर में कुल 424 वाहनों के ठहराव की व्यवस्था होगी. इनमें 93 बड़े, 190 मध्यम और 141 छोटे वाहनों की पार्किंग शामिल है. इसके अलावा 150 लोगों की क्षमता वाला फूड कोर्ट और 17 खुदरा दुकानों का निर्माण भी किया जायेगा. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस चौकी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दवा दुकान और शौचालय का निर्माण भी किया जायेगा. ट्रांसपोर्ट नगर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ दो वेयर हाउस का निर्माण भी किया जायेगा. ट्रांसपोर्ट नगर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक एकीकृत भवन भी बनेगा. इसमें विभिन्न संस्थानों के लिए 16 कार्यालय और चालक, उप चालक व अन्य के विश्राम के लिए 180 बेड की डोरमेट्री का निर्माण किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: 2047 तक भारत बनेगा विकसित और आत्मनिर्भर : राज्यपाल

Share.
Exit mobile version