पाकुड़: रविवार को जिला परिवहन विभाग द्वार दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से डीसी मृत्युंजय कुमार वरणवाल के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर के नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार नेतृत्व में नगर थाना में दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान मुख्य रूप से ओवर स्पीडिंग, शराब पीकर गाड़ी चलाने व हेलमेट नहीं पहनने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई.
इस दौरान कुल 26 वाहनों का जांच किया गया. वहीं 19 वाहनों के विरुद्ध ऑनलाइन चालान काटा गया. साथ ही लोगो से अपील की गई कि जब भी घर से मोटर साईकिल यात्रा पर निकले तो हेलमेट के साथ जूता के साथ उपयोग करें. साथ ही दो लोग से जादा की सवारी गाड़ी से न करे.