Joharlive Team
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास में कोरोना ने दस्तक दे दिया है। हेमंत सोरेन के आवास में दो लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना है।बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े एक आप्त सचिव स्तर के अधिकारी, जबकि दूसरा हेमंत सोरेन की पत्नी का निजी वाहन चालक कोरोना संक्रमित है। वाहन चालक बुधवार को बाहर से रांची आया था। दोनों का कल ही रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। इससे एक दिन पूर्व बुधवार को तीन लोगों का जांच कराया गया था।
मालूम हो कि कुछ हफ्ते पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ अपने आसपास के कर्मियों की भी कोविड-19 की जांच कराई थी। हालांकि उस जांच के दौरान किसी के भी पॉजिटिव होने की सूचना नहीं मिली थी। मगर, अब दो कर्मचारियों के कोरोना से संक्रमित होने की सूचना है।