रांची : एसएसपी कार्यालय सेजारी ज्ञापांक संख्या 1169/गो. की प्रति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण/नगर रांची), सहायक पुलिस
अधीक्षक (मुख्यालय – प्रथम, रांची), सभी पुलिस उपाधीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, परिचारी प्रवर-प्रथम, पुलिस केंद्र
रांची, सभी पुलिस निरीक्षकों/थाना प्रभारियों/ओपी प्रभारियों, सभी नव पदस्थापित पदाधिकारियों एवं एसएसपी कार्यालय रांची के प्रधान लिपिक को भेज दी गयी है.