रांची : झारखंड सरकार ने राज्य के 14 IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. वहीं, चार अधिकारियों को अपने कार्यों के साथ अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके तहत रांची के डीडीसी विशाल सागर को सूचना प्रौद्योगिकी का नया निदेशक बनाया गया है. वहीं, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के संयुक्त सचिव दिनेश कुमार यादव को रांची का डीडीसी बनाया गया है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है.