पटना : पटना हाईकोर्ट के दो जजों समेत देश के विभिन्न हाईकोर्ट के 16 न्यायाधीशों का तबादला कर दिया गया है. वहीं, इनकी जगह नए न्यायाधीशों को भेजा गया है. इस संबंध में केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारत के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श करने के बाद न्यायाधीशों के तबादले को मंजूरी दी है.

जानें न्यायाधीशों के तबादले की पूरी लिस्ट

मंत्री श्री मेघवाल के अनुसार, न्यायमूर्ति सुधीर सिंह को पटना हाईकोर्ट से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट व न्यायमूर्ति मधुरेश प्रसाद को पटना हाईकोर्ट से कोलकाता हाईकोर्ट भेजा गया है. इसी तरह  न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी को इलाहाबाद से कोलकाता, न्यायमूर्ति राज मोहन सिंह को पंजाब व हरियाणा से मध्य प्रदेश, न्यायमूर्ति नरेंद्रजी को कर्नाटक से आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ट्रांसफर किया गया है. वहीं, न्यायमूर्ति एमवी मुरलीधरन को मणिपुर से कोलकाता, न्यायमूर्ति अरविंद सिंह सांगवान को पंजाब व हरियाणा से इलाहाबाद,  न्यायमूर्ति अवनीश झिंगन व न्यायमूर्ति अरुण मोंगा को पंजाब व हरियाणा से राजस्थान, न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार-4 को इलाहाबाद से मध्य प्रदेश, न्यायमूर्ति नानी टागिया को गुवाहाटी से पटना, न्यायमूर्ति सी मानवेद्रनाथ रॉय को आंध्र प्रदेश से गुजरात, न्यायमूर्ति मुन्नूरी लक्ष्मण को तेलंगाना से राजस्थान व न्यायमूर्ति जी अनुपमा चक्रवर्ती को तेलंगाना हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया है. वहीं, अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति लपिता बनर्जी को कोलकाता से पंजाब व हरियाणा तथा अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति दुप्पला वेंकट रमन्ना को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया है.

Share.
Exit mobile version