बोकारो : बोकारो के 104 इंडियन पोस्टल बैंकों में बायोमैट्रिक सिस्टम से लेन देन शुरू हो गया है. जिसका बायोमैट्रिक सिस्टम को अपग्रेड कर अक्टूबर 2023 से 47 डाकघर शाखा को विस्तार किया गया है, अभी डाकघर शाखा में न्यूनतम 200 रुपये से सभी के लिए खाता खोला जाता है, इस विस्तारीकरण से सुदूरवर्ती इलाके के ग्रामीणों को इसका लाभ प्राप्त होगा. बता दें कि भारत सरकार द्वारा डाक विभाग का बैंक सितंबर 2018 चालू किया गया था.

वहीं इंडियन पोस्टल बैंक के खाता धारक आधार और बायोमैट्रिक से घर पर ही पैसे का लेनदेन बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं. इस बैंक में 10 वर्ष से ऊपर के बच्चों का खाता खोला जो सकता है. जिसमें छात्रवृति, पोशाक से संबंधित रुपये को डीबीटी के माध्यम से बायोमैट्रिक से लेनदेन कर सकते हैं. बायोमैट्रिक डिवाइस को अपग्रेड कर उसे सभी डाकघरों, उप डाकघरों में उपलब्ध कराया गया है.

इसे भी पढ़ें : छापेमारी में 7500 लीटर देसी शराब जब्त, अवैध कारोबारियों में हड़कंप

 

Share.
Exit mobile version