चक्रधरपुर : आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों के मद्देनजर आज 06 अक्टूबर से लेकर 10 अक्टूबर तक दक्षिण पूर्व रेलवे ने 10 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. वहीं, रेलवे 08 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजेशन कर चलाएंगी. जबकि 06 अक्टूबर को टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी. देखें पूरी लिस्ट.

ये ट्रेनें रहेंगे रद्द

-ट्रेन नंबर 08641/08642 आद्रा बरकाखाना आद्रा मेमू स्पेशल 6 अकटूबर से 8 अक्तूबर तक रद्द रहेगी.

-ट्रेन नंबर 18020/18019 धनबाद-झाड़ग्राम धनबाद मेमू एक्सप्रेस 7 और 8 अक्तूबर को रद्द रहेगी.

-ट्रेन नंबर 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 7 और 8 अक्टूबर को रद्द रहेगी.

-ट्रेन नंबर 03598/03597 आसनसोल रांची आसनसोल मेमू स्पेशल 7 और 8 अक्टूबर को रद्द रहेगी.

-ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा मेदिनीपुर आद्रा मेमू स्पेशल 8 अक्तूबर को रद्द रहेगी.

ये ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट/ओर्जिनेटेड होकर चलेंगे

-ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस 5 से 8 अक्टूबर तक आद्रा तक ही जाएगी और आद्रा से ही वापस रवाना होगी.

-ट्रेन नंबर 18085/18086 खड़गपुर रांची खड़गपुर एक्सप्रेस 7 अक्तूबर से 8 अक्तूबर तक आद्रा तक ही जाएगी और आद्रा से वापस रवाना होगी.

-ट्रेन नंबर 03594/03593 आसनसोल पुरुलिया आसनसोल मेमू स्पेशल 8, 9 और 10 अक्तूबर को आद्रा तक ही जाएगी और आद्रा से ही वापस रवाना होगी.

-ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस 8, 9 और 10 अक्तूबर को आद्रा तक ही जाएगी और आद्रा से ही वापस रवाना होगी.

-ट्रेन नंबर 08174/08652 टाटानगर आसनसोल बराभूम मेमू स्पेशल 7 अक्तूबर को आद्रा तक ही जाएगी और आद्रा से ही वापस रवाना होगी.

ये ट्रेनें नए मार्ग से चलेंगी

-ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर हटिया एक्सप्रेस 6 अक्तूबर को परिर्वतित मार्ग चांडिल गुंडाबिहार और मुरी होकर जाएगी.

-ट्रेन नंबर 12801/12802 पुरी नई दिल्ली पुरी एक्सप्रेस 6 और 7 अक्तूबर को परिवर्तित मार्ग पुरुलिया, आनारा, भोजूडीह, चालगरिया, खानूडीह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो होकर जाएगी.

Also Read: Women’s T20 World Cup : आज भारत का पाकिस्तान से रोमांचक मुकाबला, जानें क्यों अहम है भारत का जीतना

Share.
Exit mobile version