सिमडेगा: जिले के लेधाटोली, बेसराजारा राजकीयकृत उत्क्रमित विद्यालय में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सामुदायिक पुलिसिंग पदाधिकारी एसआई अक्षय कुमार और विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे. मौके पर सामुदायिक पुलिसिंग पदाधिकारी अक्षय कुमार ने क्षेत्र में आए दिन हो रही घटनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही उपस्थित बच्चों को साइबर क्राइम से संबंधित जानकारियां दी एवं सभी बच्चों से आग्रह किया कि अपने माता-पिता, सगे-संबंधी व क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीणों को भी जागरूक करें. आए दिन ग्रामीण क्षेत्र से यह शिकायत मिलती है कि कोई भी कंपनी या संस्था के द्वारा उन्हें ठग लिया जाता है. इसलिए उन्हें किसी प्रकार का ठगी का शिकार होने से रोके. कभी कभी असामाजिक तत्वों के लोगों के द्वारा सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मंदिर पंडालों आदि में असामाजिक तत्व के कार्य करते हैं. इन सभी चीजों से सावधान रहने के लिए अपील किया गया.

ऑनलाइन ठगी का शिकार होने पर 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें

उन्होंने कहा कि आज कल सोशल मीडिया का दौर है और इस दौर में खासकर बच्चे ज्यादा मोबाइल का उपयोग करते हैं जानकारी के अभाव में वह किसी भी प्रकार की चीजों को वायरल कर देते हैं, किसी पर कमेंट कर देते हैं. यह सब बिल्कुल नहीं करना है. ‌साथ ही कभी भी, किसी भी प्रकार के भड़काऊ या फिर आपत्तिजनक फोटो वीडियो को सोशल मीडिया में ना फैलाएं. किसी प्रकार की ऑनलाइन ठगी का शिकार होने पर 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें. यदि कोई भी अनजान व्यक्ति अगर अपने आप को सरकारी व्यक्ति बताकर किसी भी ग्रामीण को मशीन में अंगूठे लगाकर पैसा निकासी करने के लिए बोलता है, तो इन सभी चीजों के झांसे में नहीं फंसना है. और इसकी सीधी जानकारी अपने नजदीकी पुलिस पदाधिकारी को देना है. जिससे कि अपराधी पुलिस की गिरफ्त में हो और किसी भी प्रकार का घटना होने से बच सके.

ये भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार सिंगर सनम पुरी, इस दिन लेंगे सात फेरे

Share.
Exit mobile version