रांची: झारखंड सरकार के निर्देश पर पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने के लिए रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में सर्वे का कार्य शुरू किया जा रहा है. इस संबंध में शनिवार, 28 दिसंबर को जिला समाहरणालय सभाकक्ष में DDC रॉबिन टोप्पो की अध्यक्षता में सभी 32 वार्डों के बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सत्र के दौरान DDC रॉबिन टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता और रामगढ़ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने BLO को सर्वे प्रक्रिया से संबंधित सभी जरूरी जानकारी प्रदान की.
BLO को सिखाया गया कि प्रपत्र 1 में मतदाता का नाम, पिता/पति का नाम, उम्र, लिंग, जाति (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, सामान्य, बीसी 1 और बीसी 2) के तहत सर्वे कैसे किया जाएगा. सर्वे का उद्देश्य नगर परिषद क्षेत्र में पिछड़े वर्गों की जातियों के अध्ययन और उनकी आरक्षण पात्रता को सुनिश्चित करना है. BLO की दुविधाओं को दूर करते हुए उन्हें सर्वे का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया गया.
ज्ञात हो कि राज्य में निकाय चुनाव फिलहाल लंबित हैं, लेकिन सरकार ने ट्रिपल टेस्ट और आरक्षण संबंधी प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाने के लिए पहल शुरू कर दी है. इसी के तहत जिलों में ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं. इस कदम से निकाय चुनाव की प्रक्रिया को तेज किया जा सकेगा और पिछड़े वर्गों को आरक्षण का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा.