रामगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है. इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग, रांची के रवि कुमार के निर्देशानुसार उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने समाहरणालय स्थित ब्लॉक सी सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर लोकसभा चुनाव में नामित पुलिस पदाधिकारियों (DPO) को प्रशिक्षण दिया गया. थाना स्तर पर एक पुलिस पदाधिकारी को Designated Police Officer के रूप में नामित किया गया है. जो सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया अवधि के दौरान मुख्य रूप से निर्वाचन से सम्बंधित मामलों को देखेंगे.
पीपीटी के माध्यम से दी गई जानकारी
प्रशिक्षण के दौरान सभी उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को DPO के कार्य कर्तव्यों के बारे में विस्तार पूर्वक पीपीटी के माध्यम से बताया गया. मौके पर प्रशिक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविन्द्र गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक संजीव मिश्रा एवं पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार द्वारा संयुक्त रूप से सभी नामित पुलिस पदाधिकारियों को आगामी 2024 में होने वाली निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानूनी प्रक्रिया और उसके प्रावधान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया.