पाकुड़: मंगलवार को सदर प्रखंड, हिरणपुर प्रखंड और लिट़्टीपाड़ा प्रखंड के सभागार में आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने और स्वीप गतिविधि बढ़ाने को लेकर बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण की अध्यक्षता सहायक समाहर्ता डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया ने की. सहायक समाहर्ता डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया के द्वारा आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 में प्रत्येक बूथ पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान करने और स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों को बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई. डॉ कनवाड़िया ने बीएलओ से मतदाता के साथ होने वाली संवाद को सुना कि किस प्रकार अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाया जा सके.

इस दौरान हिरणपुर प्रखंड की बीएलओ  जिन्नत परवीन के द्वारा बताया गया कि पर्व के समय सभी बाहर गये लोग अपने घर वापस आयेंगे. उनके घर जाकर सभी लोगों से बिना किसी भेद- भाव, जाति-धर्म के योग्य उम्मीदवार के चयन के लिए मतदान करने का अनुरोध किया जाएगा. इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन ने सभी बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष टिप्स दिए. मौके पर तीनों प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, एसएमपीओ पवन कुमार एवं भूषण कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: आज से आम लोगों के लिए खुला राजभवन उद्यान, 400 किस्म के लगे गुलाब के फूलों संग इठलाए लोग

Share.
Exit mobile version