देवघर: विधानसभा चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारी और पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण मंगलवार से आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय में शुरू हो गया है. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया और मास्टर ट्रेनर द्वारा पीठासीन पदाधिकारियों एवं पोलिंग पार्टियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण से अवगत हुए. डीसी ने कहा कि अच्छे तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए सभी अपने कार्यों में दक्ष होकर त्रुटितरहित चुनाव कार्यों का निष्पादन करें. निर्वाचन कार्य के दौरान उनके दायित्वों और तकनीकी जानकारियों के साथ बरती जानेवाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई. वहीं प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न सवालों के व शंकाओं के जवाब भी प्रशिक्षणार्थियों का प्रदान किया गया, ताकि आपको किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े. डीसी ने प्रशिक्षण के दौरान मॉक पोल, मतदान प्रक्रिया आरंभ करने, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट सील करने तथा मतदान प्रक्रिया बंद होने पर दस्तावेजों की पैकिग सहित सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को छोटे समूह बनाकर कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट की जानकारी दी गई. ईवीएम से मतदान कराने की विधिवत प्रक्रिया, मशीन की सीलिंग करने, वोटिंग करने एवं वोटिंग के पश्चात मशीन के सीलिंग के संबंध में सभी को जानकारी प्रदान की. आरएल सर्राफ स्कूल के प्रांगण में बनाये गये पोस्टल बैलेट कोषांग का भी डीसी ने निरीक्षण किया. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित कोषांग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version