बोकारो: मानव संसाधन विकास विभाग के कमरा संख्या 47 में संयंत्र के विभिन्न विभागों के लिए “पी एल सी सिमेटिक एस7-400” पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 15 फरवरी से 20 फरवरी तक के लिए मेसर्स सीमेंस लिमिटेड के संकाय कुमार आकाश के सहयोग से किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के उदघाटन सत्र मे मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत), देवाशीष सरकार, मुख्य महाप्रबंधक मनीष जलोटा तथा महाप्रबंधक संजय कुमार भगत उपस्थित थे. सर्वप्रथम प्रबन्धक जय नारायण यादव ने मुख्य अतिथि तथा सभी प्रतिभागियों के स्वागत के साथ-साथ इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.
कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) देवाशीष सरकार ने किया. अपने सम्बोधन में मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) ने इस कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा सभी प्रतिभगियो से इस कार्यक्रम से अधिकतम ज्ञान हासिल करने की अपील की. मुख्य महाप्रबंधक मनीष जलोटा तथा महाप्रबंधक (मा.सं.वि.) संजय कुमार भगत ने भी सभी प्रतिभगियो से इस कार्यक्रम को अन्तः क्रियात्मक बनाकर अधिकतम ज्ञान अर्जित करने तथा अपने अर्जित ज्ञान को विभाग के लोगों के साथ साझा करने का अनुरोध किया. कार्यक्रम के आयोजन मे वरीय ओपरेटिव संजीव कुमार सिंह का सराहनीय योगदान रहा.