पाकुड़: ट्रेनी डीएसपी अजय आर्यन को एसपी प्रभात कुमार ने टाउन थाना की कमान संभालने की जिम्मेदारी सौंपी है. गुरुवार को टाउन थाना इंचार्ज का कमान संभालने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अजय आर्यन ने कहा कि पाकुड़ टाउन थाना के इलाके में लॉटरी, जुआ और कोयला की अवैध कारोबार पर पूर्णता अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता होगी. साथ ही गत माह में शहर के दो बड़े मंदिर में हुई चोरी की घटना का खुलासा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. हालांकि उन्होंने कहा कि मंदिर में हुई चोरी को लेकर गठित एसआईटी ने 90 प्रतिशत कांड की उद्भेदन में सफलता पाने में कामयाबी हासिल कर ली है. वहीं 10 प्रतिशत जांच का काम जारी है, जो शीघ्र पूरी हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि वह स्वयं इस मामले को देख रहे हैं. उन्होंने पाकुड़ टाउन की पब्लिक से अपील करते हुए कहा कि वह पब्लिक के लिए 24X7 उपलब्ध रहेंगे. लोग बेझिझक टाउन थाना आए और अपनी परेशानी से हमें अवगत कराए. उन्हें एक बेहतर पुलिसिंग देने में मेरी तरफ से पूरी कोशिश रहेगी. मालूम हो कि अजय आर्यन पाकुड़ में बतौर ट्रेनी डीएसपी के पद पर अपनी सेवा दे रहे है. प्रशिक्षण अवधि के दौरान टाउन थाना थाना प्रभारी के रूप में उन्हे जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप लूट कांड का खुलासा, देसी पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार