Joharlive Team
रांची। हैदराबाद व कोटा के बाद झारखंड में तीन और श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार को मजदूरों को लेकर पहुंचेगी। इनमें से एक ट्रेन केरल से धनबाद पहुंच गई है। इसमें मौजूद साहिबगंज के श्रमिकों को बस से भेजा जा रहा है। मजदूरों को तिरुवनंतपुरम, बेंगलुरु और नागौर (राजस्थान) से लाया जा रहा है। पहले तीनों ट्रेनों को रांची लाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन दो ट्रेनों के परिचालन सारणी में बदलाव करते हुए रांची छोड़ दूसरे स्टेशनों पर ले जाया जाएगा। तिरुअनंतपुरम से धनबाद जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन मुरी से सुबह 10:30 बजे क्रॉस की। ट्रेन जसीडीह जा रही है। मुरी में ट्रेन के क्रॉस करते वक्त रेल पटरी के चारों तरफ आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात रहे। पहले ट्रेन को हटिया स्टेशन तक लाने की योजना थी। लेकिन अंतिम समय में जसीडीह तक ट्रेन को ले जाने का फैसला लिया गया क्योंकि ट्रेन में अधिकतर श्रमिक साहिबगंज के हैं। इसके अलावा झारखंड में आज दो और ट्रेनें आ रही हैं। एक बेंगलुरु से हटिया और दूसरा राजस्थान से बरकाकाना स्टेशन तक आएगी।