रांची : कोरोना महामारी के दौरान बंद हुई डाल्टनगंज से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 03653/03654 बरवाडीह-चुनार-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 1 दिसंबर से फिर से शुरू होने जा रहा है. इस ट्रेन के पुनः संचालन के लिए रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिल गई है और इसका उद्घाटन 1 दिसंबर 2024 को होगा. यह ट्रेन झारखंड और उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी, क्योंकि यह पलामू के बरवाडीह जंक्शन से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के चुनार जंक्शन तक जाएगी.
सांसद ने की थी पहल
पलामू सांसद विष्णु दयाल राम इस ट्रेन के पुनः संचालन के लिए लगातार प्रयासरत थे. उन्होंने लोकसभा में नियम 377 और शून्य काल के दौरान इस मुद्दे को उठाया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इसे शीघ्र शुरू करने की अपील की. सांसद ने बताया कि इस ट्रेन के संचालन को लेकर क्षेत्रीय लोगों की ओर से कई बार अनुरोध किए गए थे, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया.
कोरोना काल में यात्री हुए थे प्रभावित
कोरोना महामारी के कारण इस ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था, जिससे पलामू जिले के कई रेलवे स्टेशनों पर यात्री परेशान हो रहे थे. इनमें गढ़वारोड, तोलारा, लालगढ़ बिहार हाल्ट, राजहरा, कजरी, डाल्टनगंज, चियांकी, नगर उंटारी, रमना, मेराल और गढ़वा के कुल 11 रेलवे स्टेशन शामिल थे. इन स्टेशनों के यात्रियों को आवागमन में कठिनाई हो रही थी, लेकिन अब इस ट्रेन के पुनः शुरू होने से उनकी परेशानी हल हो जाएगी.
उद्घाटन 1 दिसंबर को डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर
ट्रेन का उद्घाटन 1 दिसंबर 2024 को रात 2:30 बजे डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर होगा. रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के परिचालन के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है, और इससे झारखंड और उत्तर प्रदेश के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
Also Read: लटक गया वक्फ संशोधन बिल! BJP सांसद निशिकांत दुबे ने JPC कार्यकाल बढ़ाने का रखा प्रस्ताव