रामगढ़ : रांची से हजारीबाग जा रहा एक ट्रेलर रामगढ़ की चुटूपालू घाटी गडके मोड के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर को हल्की चोट आई, जो रांची में इलाज करा रहा है.
रांची से हजारीबाग जा रहा था ट्रेलर
जानकारी के अनुसार, रांची से आ रहे ट्रेलर HR39F-6330 जिसमें स्टील रोल लोड था. ट्रेलर रांची से हजारीबाग की ओर जा रहा था. घाटी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया, इससे ड्राइवर को हल्की छोटे आई है, जिसका इलाज रांची में हो रहा है. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और किरान के माध्यम से ट्रेलर को किनारे करने में जुट गई है. आवागमन किसी तरह का बाधित नहीं हुआ.