Palamu : पलामू में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है वहीं दूसरा जख्मी हो गया है। मामला छतरपुर इलाके के डाली मोड़ के पास एनएच का है। एक ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और बाइक सवार को कुचल दिया। बाइक पर दो लड़के सवार थे, जिसमें स्पॉट पर ही एक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान पड़वा थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव निवासी विनय साव के 24 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है। बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति पाटन के ही सिक्का पालहे निवासी बलराम मेहता का पुत्र पंकज मेहता है, जो गंभीर रूप से घायल है।
जख्मी युवक को उस रास्ते से गुजर रहे एक कार सवार ने अपनी गाड़ी में लाद कर अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एमआरएमसीएच मेदनीनगर रेफर कर दिया। घटना के बाद ट्रक छोड़कर ड्राइवर और खलासी भाग निकले। पुलिस ने ट्रक के पहिए के नीचे दबे शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच में भेजा।
इधर घटना के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार अंकुश कोचिंग चलाता था। डाली गांव में कोचिंग खोलने के लिए साइड देखने गया था। वहां से लौटने के क्रम में दुर्घटना का शिकार हो गया।
Also Read : गर्मी में ताजगी का तोहफा है ये फल, जानिए इसके अनगिनत फायदे
Also Read : खजूर है सुपरफूड, बीज में भी है गजब के फायदे… जानें
Also Read : जामताड़ा में फिर से एक्टिव किए गए टाइगर मोबाइल, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Also Read : फिर से बढ़ सकती है अपूर्वा मखीजा और रणवीर अलाहाबादिया की मुसीबत, क्या है ये नया मोड़… जानिए