नई दिल्ली: लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है, जिसमें एक बेटे ने अपनी मां और 4 बहनों को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है और पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम अरशद (24) है, जो आगरा का निवासी है. उसने पुलिस पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की है और बताया कि पारिवारिक कलह के चलते उसने यह भयंकर कदम उठाया. शवों पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं, खासकर कलाई और गर्दन पर. मृतकों में 9 वर्षीय आलिया, 19 वर्षीय अल्शिया, 16 वर्षीय अक्सा, 18 वर्षीय रहमीन और उनकी मां अस्मा शामिल हैं. घटना के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें देर रात सड़क पर निकले एसएसपी किशोर कौशल, आम जनता से शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष मनाने की अपील