देवघर: देवघर जिले के सिकटिया बराज में मंगलवार को सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. सिकटिया कैनाल में बोलेरो पलटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी आसनसोल से गिरिडीह लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही चित्रा थाना प्रभारी राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. फिर बराज से गाड़ी को बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस द्वारा सभी शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बता दें की मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल हैं.

ससुराल से वापस अपने घर गिरिडीह आ रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार, आसनसोल से गिरिडीह के बांसडीह आने के दौरान देवघर के सिकटया बराज में पुल के नीचे बोलेरो कार अनियंत्रित होकर गिर गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. बोलेरो पलटने से 2 मासूम बच्चों के साथ-साथ तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि ड्राइवर की जान बच गई है. बताया जा रहा है की वह फिलहाल खतरे से बाहर है. जानकारी के अनुसार आसनसोल में एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर परिवार ससुराल से वापस अपने घर गिरिडीह आ रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. घटना के संदर्भ में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार अपनी पत्नी और साला सहित दो बच्चों के साथ चित्रा से गिरिडीह लौट रहे थे. रास्ते में सिकटिया बराज के पास बोलेरो असंतुलित होकर सीधे नीचे गिर गई. हादसे में बराज में डूबने से लोगों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: कार चालक ने बुजुर्ग महिला को कुचला, पलट गई गाड़ी

Share.
Exit mobile version