रांची: गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह 20 जुलाई को प्रभात तारा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से भारतीय जनता पार्टी के गणमान्य नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे. ऐसे में कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना जताई गई है. इसे देखते हुए कई जगहों पर पार्किंग के इंतजाम किए गए है. वहीं ट्रैफिक पुलिस की ओर से पार्किंग की पूरी लिस्ट जारी की गई है. जहां पर लोग अपने वाहनों को पार्क कर सकते है.
इन जगहों से गाड़ियों की होगी इंट्री और पार्किंग
- VVIP/VIP पास वाला वाहन-शालीमार बाजार चौक से सीधे पारस अस्पताल मोड से बाये मूड़कर मंच के पीछे मैदान-पार्किंग-1 मंच के पीछे
- गढ़वा पलामू, लातेहार, चतरा, गुमला, लोहरदगा एवं रांची स्थानीय (बेड़ो, इटकी, रातु, कांके, मांडर, बुढ़मू, चान्हो)-
- काठीटांड से रिंग रोड दलादली, नयासराय रिंग रोड होते हुए बलालोंग गोड़ से धुर्वा डैम होते हुए धुर्वा बस स्टैन्ड से बाएं सखुआ बगान में बस पार्क होगी-पार्किंग-2 सखुआ बगान एवं आम बगान
- दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज-नेवरी रिंग रोड होते हुए रामपुर रिंग रोड होते हुए तुपुदाना से हटिया चांदनी चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोलचक्कर पूर्वी ग्राउंड- पार्किग-3 धुर्वा गोलचक्कर पूर्वी भाग
- हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, बोकारो, सिमडेगा, गिरीडिह रामगढ़-नेवरी रिंग रोड होते हुए रामपुर रिंग रोड होते हुए तुपुदाना चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए पूर्वा गोलचक्कर पश्चिमी-पार्किंग-4 धुर्वा गोल चक्कर पश्चिमी भाग
- जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, रांची स्थानीय (बुंडू,तमाड़, सिल्ली, ओरमांझी)-रामपुर से रिंग रोड होते हुए तुपुदान चौक से हटिया चांदनी चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए घुर्वा गोलचक्कर से जवाहर स्टेडियम-पार्किग-5 जवाहर स्टेडियम
- VIP के छोटे वाहनों के लिए-धुर्वा गोलचक्कर से नेहरू स्टेडियम होते हुए मिर्धा मार्केट के सामने से प्रभात त्तारा मैदान का दक्षिणी भाग पार्किंग स्थल-पार्किंग-6 प्रभात तारा मैदान का दक्षिणी भाग
- VIP/Media के छोटे वाहनों के लिए-धुर्वा गोलचक्कर से नेहरू स्टेडियम होते हुए मिर्या मार्केट के सामने से संत थॉमस स्कूल के सामने-पार्किंग-7 संत थॉमस स्कूल के सामने