रांची : हिनू दुर्गा पूजा बांग्ला मंडप में संगीतायन संगीत गोष्ठी रांची द्वारा महिषासुर मर्दिनी नामक पारंपरिक संगीतालेख का मंचन संध्या 7.30 से किया गया. आकाशवाणी कोलकाता द्वारा ब्रहम मुहूर्त में प्रसारित मूल कार्यक्रम महिषासुर मर्दिनी पर आधारित यह अनुष्ठान आश्विन मास में देवताओं द्वारा मां दुर्गा के आह्वान पश्चात देवी दुर्गा के अवतरण एवं उनके द्वारा महिषासुर के वध के साथ देवताओं के ऊपर हो रहे असुरो के अत्याचार के अंत को दर्शाता है. करीब दो घंटे चले संगीत एवं मंत्रोच्चार से परिपूर्ण इस कार्यक्रम ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया.

शंकर मण्डल, सुदेशना चौधरी द्वारा निर्देशित कार्यक्रम में गायन में सुदेशना चौधरी, सुदीप्ता चक्रवर्ती, बेदत्रयी सरकार, कोयली चक्रवर्ती, कृष्णा सेनगुप्ता, डॉ पंपा सेन विश्वास, शंकर कुमार मण्डल, मानस रंजन मुखर्जी, अशोक कुमार विश्वास मानस बनर्जी एवं शिवांशु दास गुप्ता आदि ने भाग लिया. चंडी पाठ एवं आलेख पाठ शिवांशु दासगुप्ता द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन चंद्रानी मुखर्जी ने किया. यह जानकारी हिनू बांग्ला दुर्गा मंडप के संयोजक विनय गांगुली ने दी.

इसे भी पढ़ें: कैसे होगा ट्रांसफर : सरप्लस शिक्षकों की लिस्ट में है कई सारी त्रुटियां

Share.
Exit mobile version