नोएडा। नोएडा में लूट के बाद एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों के मुताबिक दो पुराने विवाद की बात सामने आई है। रंजिश की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस इन दोनों एंगलों पर जांच कर रही है। रचित चौहान थाना सेक्टर 58 इलाके के रजत विहार में परिवार के साथ रहते हैं। इनका एक बेटा भी है। खोड़ा में इनकी प्लास्टिक के सामान की दुकान है। शुक्रवार रात ये दुकान बंद कर गल्ला के रुपए को लेकर लौट रहे थे। इस दौरान थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के पास दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने इनको रोक लिया। पुलिस के अनुसार पहले रचित की बाइक सवारों से कहासुनी हुई। इसके बाद छीनझपटी भी हुई।
इस बीच बाइक सवार बदमाशों ने इनको गोली मार दी। ये सड़क पर गिर गए। इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से रचित को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना सेक्टर-58 प्रभारी ने बताया कि अलग-अलग एंगलों से जांच की जा रही है। इसके लिए चार टीमों का गठन किया गया है। परिजनों ने रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाया है। इस एंगल पर पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि रचित के पास काफी पैसा था, जिसे लूटकर बदमाश फरार हो गए।
जिस जगह ये घटना हुई वहां सीसीटीवी कैमरे लगे है या नहीं इसे देखा जा रहा है। वहीं खोड़ा में दुकान के आसपास भी लोगों से पूछताछ की जा रही है।