नयी दिल्ली : सऊदी अरब के निवेश मंत्री खालिद ए. अल-फलीह के साथ भारत के केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बैठक की, जहां दोनों देशों के शीर्ष उद्धमी भी मौजूद थे. मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार को 200 अरब डालर तक पहुंचाया जा सकता है. बैठक का आयोजन उद्योग मंडल द्वारा किया गया था. मंत्री ने कहा कि भारत अमृत काल में अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित करने की आकांक्षा रखता है. श्री गोयल ने चर्चा की कि दोनों देशों के बीच व्यापार को किस तरह वर्तमान 52 अरब डॉलर के स्तर से दोगुना और उसके बाद फि‍र बढ़ाकर 200 अरब डॉलर वार्षिक के स्‍तर पर पहुंचाया जाया जा सकता है.

सऊदी ने वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया

वहीं, सऊदी अरब के निवेश मंत्री खालिद ए. अल-फलीह ने सऊदी अरब के शासन द्वारा देश में व्यापार निवेश के लिए विस्तृत किए जा रहे अवसरों की जानकारी देते हुए भारतीय कंपनियों को वहां अपना घर,  अपना अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय बनाने का आमंत्रण दिया. उन्होंने भारतीय निवेशकों को वहां 24-27 अक्टूबर तक होने जा रहे वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन के लिए भी आमंत्रित किया.

Share.
Exit mobile version