बोकारो: जिले के सीसीएल ढोरी एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष गुरुवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने प्रदर्शन किया. मजदूर नेताओं ने कोयला मजदूरों से 16 फरवरी को आहूत औद्योगिक हड़ताल व ग्रामीण बंदी को सफल बनाने का आह्वान किया. यूनियन ने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियां कोयला मजदूरों के लिए हितकारी नहीं है. कोयला मजदूरों की सुविधाओं में लगातार कटौती की जा रही है. आउटसोर्सिंग कंपनियां ठेका मजदूरों का शोषण कर रही है. संवैधानिक ढांचे के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है. केंद्र सरकार की मजदूर, किसान व आमजन विरोधी नीतियों खिलाफ यह हड़ताल ऐतिहासिक होगी.
ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले इलेक्टोरल बॉन्ड निरस्त किए जाने पर बोले केंद्रीय महासचिव, अब सच आएगा सामने
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: रोहित-जडेजा का शानदार शतक, पहले दिन के खेल के बाद भारत 326-5
ये भी पढ़ें:72वें दिन भी जारी है संतोष नायक का धरना, कांग्रेस नेता शिवासी चौबे ने दिया समर्थन
ये भी पढ़ें:कैश-फॉर-क्वेरी मामले में महुआ मोइत्रा को ED का समन, 19 को पूछताछ के लिए बुलाया
ये भी पढ़ें:639 दिव्यांगजनों को उपकरण बांटकर बोले सांसद, सहायक उपकरणों से सुगम होगा जीवन