कासगंज : यूपी के कासगंज जिले में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई है. इस हादसे में सात बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई है. मौके पर चीख-पुकार मची है. ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. एसपी एस आनंद समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं.
बता दें कि तिलहर क्षेत्र के सुनौरा अजमतपुर गांव में रविवार से भागवत कथा का आयोजन होना है. इससे पहले कलश यात्रा निकाली जानी थी, जिसके लिए दो ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठकर महिलाएं व पुरुष क्षेत्र के ही बिरसिंहपुर में गर्रा नदी के लिए रवाना हुए थे. पुल पर पहुंचते ही तेज गति के कारण ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी.
जानकारी के अनुसार, पटियाली दरियावगंज मार्ग पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई. ट्रॉली में सवार सात बच्चे और आठ महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. आसपास के ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र पर तालाब से निकाले श्रद्धालुओं को भेजा गया है. अब तक 15 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. श्रद्धालु एटा जिले के कहा गांव के बताए जा रहे हैं. सीएमओ राजीव अग्रवाल ने बताया कि हादसे में 15 की मौत हो चुकी है. इनमें सात मासूम बच्चे शामिल हैं, जबकि आठ महिलाएं हैं.
इसे भी पढ़ें: TMC के 42 सीटों पर लड़ने के ऐलान पर बोली कांग्रेस, हमारे दरवाजे अभी भी खुले, भाजपा को हराना मकसद