जमुई: बिहार के जमुई जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर अवैध लोहे से भरे ट्रैक्टर ने पुलिस की गश्ती वैन को टक्कर मार दी. इस हादसे में गश्ती वैन के चालक महेंद्र कुमार की मौत हो गई, जबकि एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रैक्टर रोकने की कोशिश में हुआ हादसा
सूत्रों के अनुसार, सिकंदरा थाना की अवर निरीक्षक लक्ष्मी कुमारी देर रात सिकंदरा-जमुई मार्ग पर गश्ती कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने एक ट्रैक्टर पर अवैध लोहा लदा देखा और उसे रोकने का प्रयास किया. ट्रैक्टर चालक पुलिस को देख कर तेज रफ्तार में भागने लगा. पुलिस वैन द्वारा पीछा किए जाने पर ट्रैक्टर ने गश्ती वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में पुलिस वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. ड्राइवर महेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला सब-इंस्पेक्टर लक्ष्मी कुमारी सहित तीन अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही सिकंदरा थाना प्रभारी मिंटू कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने सभी घायलों को सिकंदरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने दो जवानों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जमुई सदर अस्पताल और एएसआई को पीएमसीएच रेफर कर दिया.
ट्रैक्टर चालक फरार
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर पर अवैध लोहा ले जाया जा रहा था, जिसे रोकने के प्रयास में यह घटना घटी.